पटना में पुलिस को खुली चुनौती दे रहे स्नै’चर ; दि’नदहाड़े झ’पटा ₹5 लाख का थैला

पटना में पुलिस को खुली चुनौती दे रहे स्नै’चर ; दि’नदहाड़े झ’पटा ₹5 लाख का थैला

PATNA DESK – पटना में आजकल स्नैचर भी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. उनके द्वारा दिनदहाड़े पुलिस गस्ती को धत्ता बताते हुए बीच सड़क पर उनके द्वारा छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अभी एक मामले का खुलासा नहीं करती है कि अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला पटना जिले के रुपसपुर का है.

 

जहां, बाइक सवार उचक्कों ने एक युवक से पांच लाख रुपए का थैला झपट लिया और फरार हो गए. दरअसल, मामला पटना के रूपसपुर का है। जहां तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सौरभ कुमार से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पीड़ित सौरभ कुमार टिंबर हाउस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. आज शुक्रवार को वह अपने कार्यालय के काम को लेकर रूपसपुर इलाके के एसबीआई ब्रांच शाखा से पांच लाख

 

कैश निकालकर कार्यालय की तरफ अपने बाइक से आ रहे थे तभी बैंक से महज कुछ कदम की दूरी पर तेज रफ्तार एक काले रंग के पल्सर बाइक सवार दो उचक्कों ने उससे रूपये का थैला झपट लिया और फरार हो गए. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद भी हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो अपराधकर्मी हेलमेट पहने हैं. जिसमें बाइक पर पीछे बैठा थैला झपटा है और पहला अपराधी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था.

वहीं पीड़ित सौरभ कुमार बीच सड़क पर बाइक के साथ गिर गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. बावजूद इसके पीड़ित कुछ दूर तक अपराधियों का पैदल पीछा करता रहा लेकिन पुलिस का कहीं पता नहीं चला और अपराधी मौके से फरार हो गए. फिलहाल इस मामले की शिकायत रूपसपुर थाने में की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Loading

35
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़