पटना में युवक को अपरा’धियों ने पहले चा’कू गो’दा फिर नहीं थमी सांसें तो सिर में मा’री गो’ली

पटना में युवक को अपरा’धियों ने पहले चा’कू गो’दा फिर नहीं थमी सांसें तो सिर में मा’री गो’ली

PATNA DESK – पटना में बदमाशों ने एक युवक को चाकू गोदने के बाद जब उसकी सांसें नहीं थमी तो सिर में गोली मार दी, ताकि उन्हें इत्मिनान हो जाए कि उन लोगों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है. घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के सुरंगपुर की है. आधी रात को युवक सुरंगपुर की ओर से गुजर रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर हमला कर दिया। अपराधियों ने पहले चाकू से वार दिया. इसके बाद जब युवक की सांसे नहीं थमी तो गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दी है. पुलिस मृतक युवक के पहचान करने में जुट गई है. सीटीएसपी पूर्वी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रथम दृष्टया मे मामला आपसी विवाद के होने का आशंका जताई है. अपराधियों ने बेरहमी से युवक की हत्या की है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों ने सिर में दो गोली मारी

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोरंगपुर इलाके में आधी रात लगभग 1:30 बजे एक युवक सड़क से गुजर रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उसे घेर कर उसके शरीर पर चाकुओं से 10 से अधिक बार वार किया.  बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक के शरीर के पेट, छाती, गर्दन और शरीर के कई भागों में लगातार चाकू से वार किया. इसके बाद अपराधियों ने युवक को सिर में दो गोली मारी.


पुलिस ने कहा- आपसी विवाद में हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाल में जुट गई है. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है.

Loading

45
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़