CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में छठ पर्व के दिन आतिशबाजी के क्रम में एक किशोरी समेत तीन झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 1 किशोरी एवं एक किशोर को पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायलो में जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पीरा डीह गांव निवासी महेश राम का 15 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाखा फोड़ने के क्रम में उसके द्वारा पटाखा के ऊपर स्टील का गिलास लगाया गया था.
पटाखा फूटने के दौरान स्टील के गिलास एक टुकड़ा उसके सिर पर लगा और खोपड़ी में अंदर तक धंस गया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के क्रम में खोपड़ी से स्टील के गिलास का टुकड़ा नहीं निकल सका. जिसके बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में नंदपुर गांव निवासी राकेश यादव की 15 वर्षीय पुत्री मनोरमा कुमारी की आंख में पटाखा का एक टुकड़ा लग गया, जिसके कारण उसकी आंख की रोशनी चली गईं. जिसके बाद उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे भी पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जाता है कि घाट पर पटाखा फोड़ने के क्रम में पटाखा का एक टुकड़ा उसके आंख पर लग गया.
जिसके कारण उसकी आंख से दिखाई देना बंद हो गया. वहीं तीसरी घटना में छपरा शहर के रतनपुरा मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय प्रवीण कुमार के द्वारा पटाखा फोड़ने के क्रम मे पटाखा उसके हाथ में फूट गया. जिसके कारण उसे छपरा अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वही छोटन और मनोरमा कुमारी को पीएमसीएच रेफर किया गया है.