CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थानांतर्गत पट्टी पुल के समीप स्थित आम के बगीचा में अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को दरियापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थाना पुलिस के द्वारा टीम बनाकर दरियापुर से डेरनी जाने वाले रास्ते में पट्टी पुल के समीप आम के बगीचे में छापेमारी की गई. वहां से हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं.
एसपी ने बताया कि प्राप्त गुप्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त स्थान पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर वहां उपस्थित अपराधकर्मियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिनमें 03 अपराधी कर्मी को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01पिस्टल, 01 रिवाल्वर, 05 जिंदा कारतूस, 01 कार, 01 मोटरसाइकिल, 03 मोबाइल, 01 चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा निवासी दीपक कुमार, रौजा मोहल्ला निवासी यश कुमार मिश्रा और धनु कुमार शामिल है.
एसपी नज बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी यश कुमार मिश्रा एवं मनु कुमार के खिलाफ दरियापुर थाना में डकैती के कांड दर्ज है. इस कांड में लिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान की जा चुकि है. जिनकी गिरफ्तार हेतु लगातार छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.