CHHAPRA DESK – शादी के बाद 3 वर्षों से छुप-छुप कर मिला करती थी महिला. बुधवार की संध्या उसकी चोरी पकड़ी गई. दोनों रंगरेलियां मनाते हुए पकड़े गए. तब पहले तो उसके प्रेमी की धुनाई हुई. बाद में सहमति से उसकी शादी गांव वालों ने करवा दी. मामला सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के माड़र टोले चकसहबाज गांव की है.
बुधवार को भी उसका प्रेमी मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख घरवालों ने उसकी पिटाई कर दी. देर शाम तक इस ड्रामे के चलने के बाद अंततः उस महिला की पकड़े गये युवक के साथ शादी करा दी गई. यह शादी मुखिया पति राजेश राय, मुन्ना सिंह, रविन्द्र राय, राजद जिलाउपाध्यक्ष कर्मवीर भारती, डॉ केदार सिंह, डॉ नागेंद्र सिंह, वार्ड फुलेंद्र कुमार व दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न कराई गई.
खरमास माह में इस तरह की शादी होने की बात सुन लोग अचंभित दिखे. बताते चले कि परसा के मारर टोले चकसहबाज निवासी अमरेश कुमार सिंह की पत्नी पिंकी उर्फ पुनिता देवी का शादी से पूर्व से प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के अरना निवासी कृष्णा राम का पुत्र धर्मेंद्र कुमार राम से चल रहा था. जो पिछले तीन साल पूर्व में भी उस युवक धर्मेंद्र के साथ ससुराल से भाग निकली थी.
जिसे परिजनों ने पकड़ा और स्थानीय थाने में पंचायत के बाद उसे पुनः ससुराल में रहने की बाते कही गयी थी. लेकिन प्रेम प्रसंग में मामला का खुलासा हुआ कि युवती ही फोन कर उस युवक को अपने घर बुलाई थी और युवक घर मे रंगरेलिया मनाते पकड़ा गया. शादी के बाद लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है.