CHHAPRA DESK- रीना की शादी 4 महीने पहले हुई थी. पति परदेस में नौकरी करता है. शादी के बाद वह पत्नी को छोड़कर नौकरी पर चला गया. पत्नी भी उसके साथ परदेश जाना चाहती थी लेकिन पति उसे कुछ दिन गांव पर माता-पिता के साथ रहने के लिए कहकर चला गया. यह बात रीना को नागवार गुजरी और तनाव में रहने के बाद उसने जो कदम उठाया वह काफी दुस्साहसिक है. मामला सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़रहियां गांव का है.
नवविवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया. इस घटना की जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब उसके सास ससुर आज सुबह घर पहुंचे तो देखा कि घर अंदर से बंद है. जिसके बाद उन लोगों ने जब खिड़की से घर के अंदर झांका तो देखा कि उनकी बहू फंदे पर लटकी हुई है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. मृत महिला दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव निवासी सुधीर पटेल की 19 वर्षीय पत्नी रीना देवी बतायी गई है. उसका पति सूरत, गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रीना के सास-ससुर बीते दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
विवाहिता के मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
रीना की मौत की सूचना के बाद उसके मायके वाले दाउदपुर पहुंचे जहां उन लोगों ने उनकी पुत्री की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. रीना बनियापुर थाना क्षेत्र के मझौली निवासी स्व विनोद प्रसाद कुर्मी की पुत्री थी. रीना की शादी इसी वर्ष फरवरी में दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव निवासी ललन प्रसाद कुर्मी के पुत्र सुधीर प्रसाद पटेल के साथ हुई थी.
जो सूरत गुजरात में किसी कम्पनी में काम करता है. मायके वालों की शिकायत के बाद दाउदपुर थाना पुलिस मृतका के सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं घर के अन्य परिजन फरार हो गये हैं.