पति गया कमाने तो बर्तन-चौका कर बच्चों का कर रही थी परवरिश ; करंट लगने से मौत के बाद मचा कोहराम

पति गया कमाने तो बर्तन-चौका कर बच्चों का कर रही थी परवरिश ; करंट लगने से मौत के बाद मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – बर्तन-चौका कर अपने बच्चों का पेट पालती थी वह महिला. उस महिला की दूसरे के घर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. हालांकि उसे अचेत अवस्था में उस परिवार के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृत महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी राजकिशोर शाह की 45 वर्षीय पत्नी बसंती देवी थी.

इस मामले में रसलपुरा गांव निवासी सोमेश्वर सिंह ने बताया कि उनके चाचा की लड़की की शादी थी. उसी शादी में बसंती देवी काम करने के लिए आई हुई थी. आज वह लोग बारात से लौटे हैं. जैसे ही घर लौटे तो चापाकल के पास बसंती देवी को अचेत पाकर उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.

उन्होंने बताया कि चापाकल में समरसेबल पंप लगा हुआ है उसी चापाकल से घर का भी काम होता है. आसपास के लोगों के अनुसार समरसेबल के तार पर बंदर कूदा था. जिससे कारण तार खिंच जाने से चापाकल में करंट आने की संभावना है. फिलहाल उसका कनेक्शन काटा गया है. जांच के बाद पता चल गया कि चापाकल में करंट कैसे आया. वही मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि उसका पति राज किशोर साह कमाने के लिए बाहर गया हुआ है.

घर की माली हालत बहुत ही खराब है. जिसके कारण बसंती कई घरों में बर्तन-चौका कर बच्चों का परवरिश कर रही थी. अचानक उसकी मौत के बाद परिवार पर आफत सी आ गई है. वहीं सूचना के बाद छपरा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़