CHHAPRA DESK – मांझी थाना अंतर्गत चेफुल गांव में घर में सो रही एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मृत महिला के पिता को उसके दामाद के द्वारा ही दी गई. मृत महिला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के चेफुल गांव निवासी रंजीत यादव की पत्नी प्रियंका देवी बताई गई है. उसके मृत होने की सूचना के बाद उसके पिता मांझी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी जगदीश यादव परिवार सहित रोते-पीटते प्रियंका के घर पहुंचे जहां प्रियंका के बूढे सास-ससुर घर में रो रहे थे.
जबकि अन्य लोग फरार थे. जब उन्होंने घर के कमरे में जाकर देखा तो प्रियंका अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी और उनके द्वारा इस घटना की सूचना मांझी थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा की प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
पति बाहर रहकर करता है काम
प्रियंका का पति रंजीत यादव बाहर दूसरे परदेस में जाकर प्राइवेट काम करता है. वह बाहर था, जबकि उसके बूढ़े माता-पिता घर से दूर बथानी में ही रहते हैं. घर में उसकी पत्नी और ननद गीता तथा दो अन्य महिला ही रहती हैं. इस मामले में मृत महिला के पिता के द्वारा बताया गया कि उसकी ननंद गीता से उसका झगड़ा होते रहता था उन्हें आशंका है कि उसके द्वारा ही गला दबाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. वही उनकी पुत्री के मौके से सारा गहना और सामान गायब भी हैं.