GAYA DESK – गया में एक शराबी पिता के द्वारा जुड़वा बच्चों को जमीन पर पटक-पटक कर मार डालने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृत बच्चों के शव को बरामद कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घटना के बाद शराबी पिता फरार हो गया. वह ऑटो चलाने का काम करता है.
बताया जाता है कि देवेश शर्मा बीती रात्रि को शराब के नशे में अपने घर में आया और पत्नी रानी देवी के साथ मारपीट करने लगा. पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद उसने जुड़वा बच्चों को भी पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में फरार आरोपी पति देवेश शर्मा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि बीती रात को शराब के नशे में उसके पति आए थे.
आने के बाद मारपीट करने लगे और विरोध किए जाने पर उन्होंने दोनों जुड़वा बच्चों को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि जुड़वा बच्चों को एक पिता द्वारा पटक कर ह-त्या कर दिए जाने की घटना हुई है. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. आरोपित की तलाश की जा रही है.