CHHAPRA DESK –
पति-पत्नी के झगड़े आम होते हैं, लेकिन कोई सनकी पति ही होगा जो बात-बात के झगड़े में पत्नी की पिटाई के बाद बेरहमी से उसकी गला दबाकर हत्या कर दे. लेकिन, ऐसा ही एक मामला सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र से सामने आया है. मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी हाकीम राय की 21 वर्षीय पत्नी सुमन देवी बताई गई है. बताया जाता है कि घरेलू झगड़े को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने उसकी जमकर पिटाई करने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी.
इस घटना के बाद परिवार वाले घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद मृत महिला के भाई मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी स्वर्गीय द्वारिका राय के पुत्र सुरेंद्र राय वहां पहुंचे उनके के द्वारा स्थानीय थाने में उसके पति, सास-ससुर सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इस मामले में तरैया थाना अध्यक्ष ने बताया कि सुमन देवी की गला दबाकर हत्या उसके पति व ससुराल वालों के द्वारा किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. वह घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.