CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत तिलकार गांव में बीती देर रात्रि पति के संग सो रही महिला को बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. गोली की आवाज सुनकर पति को लगा कि गांव में बारात के दौरान पटाखे फोड़ने जा रहे हैं. इतनी देर में उसे बगल में सो रही पत्नी के कराहने की आवाज सुनाई दी. जब उसने पत्नी को देखा तो उसके सिर से खून निकल रहा था और उनके कमरे की खिड़की के बाहर कुछ लोग खड़े थे.
जिनमें से 2 लोगों को उसके द्वारा पहचान ली गई. मृत महिला जिले के एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव निवासी रूपेश कुमार मिश्रा की 32 वर्षीय पत्नी जूली कुमारी बतलाई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रूपेश का गांव के कुछ लोगों से पूर्व से विवाद चला रहा था. जो कि उनके पट्टीदार ही बतलाए गए हैं. उनसे पूर्व से दुश्मनी चली आ रही है. उसी दुश्मनी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि निशाना रूपेश कुमार मिश्रा थे. जबकि उनकी मौत बगल में सो रही पत्नी को मरना पड़ गया. बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली जूली कुमारी के सिर को छेदती हुई आर पार हो गई है.
इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में उसके पति के बयान पर हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
![]()

