CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप एसएच-104 पर बंधन बैंक कर्मी कुणाल कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या मामले का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. कुणाल की हत्या उसकी पत्नी काजल ने प्रेमी संग मिलकर सुपारी किलर से करवाई थी.
इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 24 जुलाई को अमनौर थाना अंतर्गत अफउर हाई स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर बाइक से आरा जा रहे कुणाल को सफेद अपाचे सवार अपराधी के द्वारा गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
जिसके बाद उनके द्वारा एसआईटी का गठन कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच प्रारंभ किया गया. जांच के क्रम में जो तथ्य सामने आया वह काफी चौंकाने वाला था. कुणाल की हत्या उसकी पत्नी काजल ने अपने आशिक धीरज कुमार के साथ मिलकर सुपारी किलर से करवाई थी. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक कुणाल की पत्नी एवं उसके आशिक को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त अपाचे बाइक एवं दो मोबाइल जब्त किया गया है.
गिरफ्तार आशिक भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी धीरज कुमार बताया गया है. विदित हो कि बीते 24 जुलाई को सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी तरैया के पूर्व जिला पार्षद डॉ ब्रजेश सिंह उर्फ ढेला सिंह के पुत्र कुणाल सिंह की हत्या अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर हाई स्कूल के समीप बाइक अपाचे बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर कर दी थी. वह आरा जिले में बंधन बैंक में काम करता था.