पत्नी से तंग आकर पंच सह प्रॉपर्टी डीलर ने सि’र में गो’ली मार किया वह काम कि पत्नी के सि’र पर आ गया बच्चों का बोझ

पत्नी से तंग आकर पंच सह प्रॉपर्टी डीलर ने सि’र में गो’ली मार किया वह काम कि पत्नी के सि’र पर आ गया बच्चों का बोझ

MUZAFFARPUR DESK – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कन्हौली बिशुनदत्त पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 के पंच सह प्रॉपर्टी डीलर विकास चौधरी ने पत्नी के लगातार झगड़े से तंग आकर बीती देर रात पिस्तौल से सिर में गोली मारकर आ’त्मह’त्या कर लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल जब्त कर ली है. विकास का शव बेडरूम में फर्श पर पड़ा था. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि सुबह में किसी बात को लेकर पत्नी से विकास का झगड़ा हुआ था. जिसके बाद दोपहर में खरौना स्थित ससुराल से कई लोग पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे. हालांकि ससुराल पक्ष से लोगों के आने पर विकास और गुस्से में आ गया था. रात में परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए. विकास बेडरूम में था. गुस्से के कारण पत्नी बच्चों के साथ दूसरे कमरे में थी.

गोली की आवाज सुनकर टूटी सभी की नींद

घर में सभी लोग सो रहे थे. अचानक फायरिंग की आवाज पर घर के लोग दौड़े तो देखा कि फर्श पर खून से लथपथ विकास गिरा पड़ा है. बगल में पिस्टल भी गिरा हुआ था. विकास भाई में इकलौता था. उसे दो बच्चे हैं. घटना के बाद बच्चे और पत्नी शव के पास विलाप करते रहे. सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि आत्महत्या का मामला है. यूडी केस दर्ज होगा. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़