पत्नी से मारपीट कर बच्ची छीनने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Chhapra Desk-  सारण जिले के मशरक क्षेत्र में शराबी पति के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने के बाद बच्ची को गायब कर देने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक थानाध्यक्ष ने शराबी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. त्वरित पुलिसिया कार्रवाई से बच्ची से मिलकर मां ने मशरक पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है. मामला है कि पानापुर थाना क्षेत्र भोरहा गांव निवासी फारुख हुसैन की बेटी नाजिया खातुन की शादी वर्ष 2018 में मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी जमील अहमद अंसारी के बेटे कमाल अहमद उर्फ गुड्डू से हुई है. शादी के बाद दहेज में बाइक के लिए पति द्वारा शराब के नशें में पत्नी से बराबर मारपीट की जाने लगी वही जबरदस्ती पिता से बाइक दहेज में लाने की मांग की जाने लगी. मामले में पिछले दिनों पहले पत्नी को पति द्वारा मार पीट कर उसकी दो साल की बच्ची को जबरदस्ती छीन लिया गया।मामले में घटना की सूचना पर मौके पर बचाव को पहुंचे पिता से भी मारपीट की गई और बोलरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.

घायल पत्नी द्वारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार से मिलकर बच्ची को सकुशल बरामदगी और न्याय की गुहार लगाई. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड संख्या 533/21 दर्ज कर कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार देवनन्दन राम को चौबीस घंटे में बच्ची की बरामदगी करने का आदेश जारी किया. जिसमें गुरूवार को जमादार देवनन्दन राम ने छापेमारी कर बच्ची समेत पिता को अपने कब्जे में ले लिया और बच्ची को सुरक्षित मां के हवाले कर दिया. वही कब्जे में लिए पति को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

Loading

Crime E-paper