CHHAPRA DESK- 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलनेवाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन छपरा शहर स्थित परिवहन कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा पर जागरूकता एवं हेलमेट वितरण के साथ इस अभियान का समापन किया गया. इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है. खासकर पत्रकार, वकील एवं पुलिस को बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहनकर नजीर पेश करनी चाहिए, ताकि आम जनमानस में भी ऐसी अवधारणा बने. उन्होंने कहा कि “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सबके लिए जरूरी है.
वहीं एमवीआई संतोष कुमार ने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण काफी दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसी स्थिति में यातायात नियमों का पालन कर होने वाली मौतों में कमी लाई जा सकती है. मौके पर डीटीओ एवं एमवीआई के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनसे भी हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की तथा उन्हें हेलमेट प्रदान कर बाइक चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट पहनने की बात कही गई. विदित हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर 11 जनवरी को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली निकालकर शहरवासियों में जागरूकता फैलाई गई.
जिसके बाद सातों दिन परिवहन विभाग के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता, नेत्र जांच शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया और यातायात नियमों की जानकारी दी गई. समापन के अवसर सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में किसी व्यक्ति को यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा और उन्हें दंड का भागी होना पड़ेगा.