परसा-मकेर मुख्य पथ पर सड़क हादसे में गई एक व्यक्ति की जान

परसा-मकेर मुख्य पथ पर सड़क हादसे में गई एक व्यक्ति की जान

CHHAPRA DESK- सारण जिले के परसा-मकेर मुख्य पथ पर अंजनी नहर के समीप सड़क दुर्घटना में घायल जक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत युवक जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी कन्हाई राय का पुत्र विशाल कुमार बताया जाता है. उसके मौत की खबर मिलते ही पिता कन्हाई राय, माता प्रमिला देवी,भाई विक्की कुमार, बहन हैपी कुमारी, दादा राम ईश्वर राय समेत परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने संबंधी के घर पुरुषोत्तमपुर से शामनचक तिलक गया था. तिलक की रश्म पूर्ण करने के बाद वह चार पहिया वाहन से घर लौट रहा था. उसी क्रम में वह मकेर थाना के अंजनी नहर के समीप वाहन रोक कर लघुशंका करने लगा, तभी अनियंत्रित ट्रक ने उसको रौंद दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया. वहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हुई है.

मृतक युवक दो भाई तथा एक बहन में सबसे बड़ा था. मृत युवक की पिता का दिमागी संतुलन खराब है. वह वाहन चलाकर चालक का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था. युवक अविवाहित था. उसकी शादी के लिए बात चीत चल रही थी.

Loading

30
E-paper