CHHAPRA DESK – छपरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मृतक के परिजन मार पीट कर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा इसे बीमारी से मौत बताया जा रहा है. हालांकि फिलहाल पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गए इंक्वेस्ट पर मौत का कारण बीमारी ही दर्शाया गया है. मृतक छपरा जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सतना गांव निवासी स्वर्गीय फागू माझी के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश मांझी बताए गए हैं. परिजनों के अनुसार बीते 9 मार्च को बच्चे के विवाद में उन्हें डंडे से पीटा गया था. जिसके बाद पंचायती हुई और मामला आपस में सुलझाया गया, लेकिन अगले दिन उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया.
जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया और उनके द्वारा उनका उपचार किसी निजी अस्पताल में कराया गया. जहां बीती देर रात्रि उनकी मौत हुई है. इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके पेट में डंडे के से प्रहार किया गया था जिसके कारण उनकी स्थिति बिगड़ी और उपचार के दौरान मौत हुई है. वही इस मामले में जनता बाजार थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि उसकी मौत पुरानी बीमारी के कारण हुई है.
हालांकि पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. ऐसी स्थिति में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जब उनकी मौत बीमारी से हुई तो थानाध्यक्ष के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल क्यों भेजा गया और अगर मारपीट के कारण मौत हुई है तो फिर उनके इंक्वेस्ट पर पुरानी बीमारी का जिक्र क्यों किया गया? इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोश भर गया और उन्होंने कहा कि पुलिस उनके इस केस को मैनेज करना चाहती है.