CHHAPRA DESK – पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर घर में खुशी का माहौल था. मुख्तार मियां बच्चों के लिए फल व मिठाई खरीदने के लिए जलालपुर बाजार जा रहा था. तभी जलालपुर थाना अंतर्गत मंगोलापुर गांव के समीप अनियंत्रित किसी वाहन ने उसकी साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आननफानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक की पहचान जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमना गांव निवासी सफायत मियां के 41 वर्ष के पुत्र मुख्तार मियां के रूप में की गई. सूचना के बाद घर में पर्व की खुशी मातम में बदल गई. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.