पर्व त्यौहार को ले रेलवे प्रशासन चलाएगा कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी एवं नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी

Chhapra Desk – रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिये कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी एवं नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी चलाएगा.02500/02499 नई दिल्ली-जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन नई दिल्ली से 05 नवम्बर, 2021 को तथा जोगबनी से 06 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे लिये चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

02500 नई दिल्ली-जोगबनी पूजा विशेष गाड़ी 05 नवम्बर, 2021 को नई दिल्ली से 11.05 बजे प्रस्थान कर बलिया से 05.15 बजे, छपरा से 06.55 बजे, हाजीपुर से 08.10 बजे, बरौनी से 11.00 बजे, नवगछिया से 13.02 बजे, कटिहार 15.20 बजे तथा पूर्णिया से 16.05 बजे छूटकर तीसरे दिन जोगबनी 18.00 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी यात्रा में 02499 जोगबनी-नई दिल्ली पूजा विषेष गाड़ी 06 नवम्बर को जोगबनी से 21.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 04.15 बजे, हाजीपुर से 07.00 बजे, छपरा से 08.20 बजे छूटकर तीसरे दिन मुरादाबाद से 00.30 बजे छूटकर नई दिल्ली 04.00 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे.

वहीं 03761/03762 कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी पूजा विशेष गाड़ी कोलकाता से 05 एवं 08 नवम्बर दिन शुक्रवार एवं सोमवार को तथा नौतनवा से 06 एवं 09 नवम्बर दिन शनिवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये चलायी जायेगी. इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
03761 कोलकता-नौतनवा पूजा विशेष गाड़ी 05 एवं 08 नवम्बर दिन शुक्रवार एवं सोमवार को कोलकता से 18.30 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान से 19.58 बजे, दुर्गापुर से 20.50 बजे, आसनसोल से 21.18 बजे दूसरे दिन कियूल से 00.32 बजे, मोकामा से 01.07 बजे, पटना से 02.55 बजे, पाटलीपुत्र से 03.25 बजे, छपरा से 05.30 बजे, सीवान से 06.20 बजे, देवरिया सदर से 07.22 बजे, गोरखपुर से 08.45 बजे तथा आनन्दनगर से 09.34 बजे छूटकर कर नौतनवा 11.00 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में 03762 नौतनवा-कोलकाता पूजा विषेष गाड़ी 06 एवं 09 नवम्बर दिन शनिवार एवं मंगलवार को नौतनवा से 14.00 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 15.17 बजे, गोरखपुर से 16.50 बजे, देवरिया सदर से 18.11 बजे, सीवान से 19.25 बजे, छपरा से 20.40 बजे, पाटलीपुत्र से 22.10 बजे, पटना से 23.10 बजे, दूसरे दिन मोकामा से 00.57 बजे, कियूल से 01.32 बजे, झाझा से 02.45 बजे, जसीडीह से 03.14 बजे, मधुपुर से 03.42 बजे, चितरंजन से 04.24 बजे, आसनसोल से 04.47 बजे, दुर्गापुर से 05.23 बजे तथा वर्द्धमान से 06.35 बजे छूटकर कोलकाता 09.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसआरडी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़