पशु त’स्करी का बड़ा खुलासा : 72 मवेशियों के साथ तीन त’स्कर गि’रफ्तार

पशु त’स्करी का बड़ा खुलासा : 72 मवेशियों के साथ तीन त’स्कर गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –  बिहार के गोपालगंज जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है,, जहां से अभियान के दौरान पुलिस ने 72 मवेशियों से लगे ट्रक को जब्त कर लिया. जिसके बाद इस धंधे में लिखित तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. विदगत हो कि गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर बिहार से यूपी जाने वाली सड़क पर वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से 72 पशु बरामद किया गया.

वही बरामद पशुओं के साथ पुलिस ने ट्रक के चालक समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बरामद किए गए पशुओं को सीवान पशु आश्रय भेज दिया गया है।. प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट थानाध्यक्ष साक्षी राय ने बताया की पुलिस की एक टीम बलथरी चेकपोस्ट पर युपी जाने वाली लेन पर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी.

उसी दौरान गोपालगंज से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोककर जब सघन जांच पड़ताल की गई तो ट्रक से 72 पशु बरामद किए गए. बरामद किए गए पशुओं में 26 भैंस और 46 पाड़ा शामिल है. बरामद पशु गोपालगंज के कोइनी से लाए जा रहे थे और इसे उत्तर प्रदेश भेजा जाना था.

इसी दौरान गोपालगंज से उत्तर प्रदेश के तरफ जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोककर जब सघन जांच पड़ताल की गई तो ट्रक से 72 पशु बरामद किए गए. बरामद किए गए पशुओं में 26 भैंस और 46 पाड़ा शामिल है. बरामद पशु गोपालगंज के कोइनी से लाए जा रहे थे और इसे उत्तर प्रदेश भेजा जाना था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़