पश्चिम रेलवे के जलगांव यार्ड की रिमाडलिंग को लेकर छपरा सूरत एक्सप्रेस एवं दानापुर उधना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

पश्चिम रेलवे के जलगांव यार्ड की रिमाडलिंग को लेकर छपरा सूरत एक्सप्रेस एवं दानापुर उधना एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

CHHAPRA DESK- रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के जलगांव यार्ड की रिमाडलिंग, जलगांव-भुसावल खंड के मध्य तीसरी व चौथी लाइन कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. जिसको लेकर छपरा एवं दानापुर से उधना तक चलाई जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा.

मार्ग परिवर्तन

* छपरा से 04 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-बड़ोदरा के रास्ते चलाई जायेगी.
* दानापुर से 04 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 22934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-बड़ोदरा केे रास्ते चलाई जायेगी.

Loading

E-paper