CHHAPRA DESK- रेलवे प्रशासन द्वारा पश्चिम रेलवे के जलगांव यार्ड की रिमाडलिंग, जलगांव-भुसावल खंड के मध्य तीसरी व चौथी लाइन कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया जायेगा. जिसको लेकर छपरा एवं दानापुर से उधना तक चलाई जाने वाली ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा.
मार्ग परिवर्तन
* छपरा से 04 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-बड़ोदरा के रास्ते चलाई जायेगी.
* दानापुर से 04 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 22934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-बीना-संत हिरदाराम नगर-बड़ोदरा केे रास्ते चलाई जायेगी.