पहली बार सर्वाइकल प्लेटिंग का छपरा में हुआ सफल ऑपरेशन : सर्वाइकल में हो गया था टीबी का इन्फेक्शन

पहली बार सर्वाइकल प्लेटिंग का छपरा में हुआ सफल ऑपरेशन : सर्वाइकल में हो गया था टीबी का इन्फेक्शन

CHHAPRA DESK- छपरा शहर के दहियावां स्थित कुमार हेल्थ केयर एवं रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को एंटीरियर सर्वाइकल प्लेटिंग का सफल ऑपरेशन किया गया, जो कि सारण में पहली बार किया गया है. यह ऑपरेशन एनएसएमसीएच, बिहटा के एसोसिएट प्रोफेसर सह प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सौरभ कुमार के द्वारा किया गया है. ऑपरेशन के उपरांत डॉक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यंत जटिल माना जाता है.

लेकिन छपरा में पहली बार इसका सफल ऑपरेशन कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर में किया गया है. वहीं उक्त सेंटर के संचालक डॉ सजल कुमार ने बताया कि दिनेश राय का उपचार उनके द्वारा किया जा रहा था. जिसके गर्दन में दर्द एवं अपर लिंब में काफी कमजोरी थी. जिसके बाद उनके द्वारा जांच उपरांत पाया गया कि उक्त व्यक्ति के सर्वाइकल C-5, C-6 लेवल पर टीबी का इंफेक्शन हो गया है.

जिसके बाद उनके द्वारा एनएसएमसीएच के एसोसिएट प्रोफेसर सह ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सौरव कुमार से विचार-विमर्श किया गया और अंतत: स्थिति बिगड़ते देख शुक्रवार को अपने कुमार हॉस्पिटल में उस व्यक्ति के एंटीरियर सर्वाइकल प्लेटिंग का सफल ऑपरेशन कराया गया. जिसके बाद उस मरीज को आईसीयू में एडमिट किया गया है. उन्होंने बताया कि उसकी स्थिति बिल्कुल ठीक है और यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है.

वही उसके सर्वाइकल से टीबी के इंफेक्शन को हटाते हुए वहां से सैंपल कलेक्ट किया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. सर्वाइकल ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर सौरव कुमार के साथ टीम में डॉक्टर एसएन सिंह, डॉक्टर सजल कुमार, ओटी असिस्टेंट मृत्युंजय झा, रविंद्र राय, संतोष कुमार, दीपक कुमार शामिल रहे.

Loading

80
E-paper Health