पहले दिन निकला दादा का अर्थी जुलूस ; दूसरे दिन निकलेगी पोते की शव यात्रा

पहले दिन निकला दादा का अर्थी जुलूस ; दूसरे दिन निकलेगी पोते की शव यात्रा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना अंतर्गत मारर गांव के भटवलिया टोला में आज दादा की मौत के बाद दाह-संस्कार करने गये पोते की गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई. आज जहां उस घर से दादा की शव यात्रा निकाली गई वही कल पोते की भी शव यात्रा निकाली जाएगी. मृत युवक परसा थाना क्षेत्र के मारर भटवालिया टोला निवासी पशुपति राय का 27 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सूरज के दादा सभा राय की मृत्यु के बाद आज मकेर थाना अंतर्गत बलिगांव मोराही स्थित गंडकी नदी घाट पर गए थे. जहां दाह-संस्कार के बाद स्नान करने के क्रम में सरोज कुमार गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद देर शाम तक उसका शव नदी से बरामद किया गया.

वहीं सूचना के बाद मकेर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. हालाकि इस दरम्यान रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

32
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़