पहिया ढाला पर अंग्रेजी श’राब लदे पिकअप वैन को जब्त कर पुलिस ने एक कारोबारी को किया गि’रफ्तार

पहिया ढाला पर अंग्रेजी श’राब लदे पिकअप वैन को जब्त कर पुलिस ने एक कारोबारी को किया गि’रफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत पहिया ढाला पर पुलिस ने शराब लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर कारोबारी चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कारोबारी जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बनाफर गांव निवासी जीतू राय का पुत्र मिठू राय बताया गया है. जो कि अंग्रेजी शराब की खेप लेकर पिकअप वैन से डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. तभी, गुप्त सूचना के आधार पर रिविलगंज थाना पुलिस ने पहिया ढाला के समीप छापेमारी कर पिकअप वैन की तलाशी ली तो उसमें शराब होने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

जिसके बाद पिकअप जब्त कर थाना लगाया गया. जिससे कुल 1055 लीटर बोतल पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मिठू राय को जेल भेजा गया है. वह अन्य कारोबारी की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़