CHHAPRA DESK – पांच मिनट की पानी ने छपरा नगर निगम को पानी-पानी कर दिया. इस पांच मिनट की बारिश में छपरा नगर निगम “नरक निगम” बन गया. थोड़ी सी जो कीचर की कमी थी, वह नमामि गंगे एवं नल जल योजना ने पूरी कर दी. बज-बजाते हुए नालों का पानी और जगह-जगह तोड़े गये सड़क के कीचड़ ने शहर की हालत खस्ता कर दी.
छपरा शहर के ब्रह्मपुर से लेकर गुदरी बाजार, भगवान बाजार थाना रोड, जोगिनिया कोठी रोड, मोना रोड सहित अनेक सड़क नाले के पानी में डूब गये. नगर निगम द्वारा कुछ नालों की सफाई कर निकाला गया कचरा पुनः बह कर नाले में भर गया. ऐसी स्थिति में बरसात के दिनों में शहर की स्थिति क्या हो सकती है, यह कल्पना करके शहरवासियों की रूह कांप जा रही है.