पारिवारिक कलह में महिला ने मासूम बच्चों के संग नदी में लगा दी छलांग ; फिर…

पारिवारिक कलह में महिला ने मासूम बच्चों के संग नदी में लगा दी छलांग ; फिर…

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आ कर दो मासूम बच्चों के साथ नदी में कूद गई. लेकिन यह देख उसे स्थानीय नाविकों के द्वारा उसे बच्चों संग बचा लिया गया. उक्त महिला मांझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी बिंदु देवी बतायी गई है. जो की पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने 5 वर्षीय पुत्र ओम कुमार एवं डेढ वर्षीय पुत्री शिवानी के साथ मांझी थाना क्षेत्र स्थित सरयू नदी में छलांग लगा दी.

हालांकि मौके पर उपस्थित मांझी के बहोरान सिंह के टोला निवासी कौशल सिंह ने शोर मचाते हुए नदी में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया और तुरंत माँझी सीएचसी में पहुंचाया गया. जहां तीनों का उपचार चल रहा है, जिसमें बच्चा ओम कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस मामले में पीड़ित महिला बिंदु देवी ने बताया कि सास-ससुर ननद द्वारा बराबर मार पीट की जाती है जब पति घर आते हैं तब मां-बाप के कहने पर वह भी पिटाई कर देते हैं. प्रताड़ना से उब कर घरेलू कलह से तंग होकर अपने बच्चों के साथ जीवन लीला समाप्त कर लेने का निर्णय लिया. लेकिन उसे बचा लिया गया. उसके मायके में मां-बाप के नहीं होने के कारण उसे मायके से भी कोई सहारा नहीं मिलता. अपने को बेसहारा समझ कर वह गलत फैसले का निर्णय ले लिया.

Loading

33
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़