Chhapra Desk – छपरा में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जिसके बाद परिवार वालों के द्वारा उसे आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवा गांव निवासी मदन राम का 25 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद परिवारिक बात को लेकर चाकूबाजी होने लगी. इस दौरान चाकू लगने से वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उस दौरान उस युवक का हाथ कटने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में ना तो कोई बयान दर्ज किया गया है और ना ही केस दर्ज किया गया है. वैसै परिवार वाले भी कोई बयान देने से बचते रहे.