CHHAPRA DESK – छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित मेहिया ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से पावरोटी बेचकर टीवीएस स्कूटी से जा रहे एक युवक की मौत मौके पर हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां, उसकी पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के भाट गांव निवासी नसीरुद्दीन राय के 23 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई.
इस सूचना के मिलते ही परिवार वाले छपरा सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे, जहां शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि सोनू पावरोटी फैक्ट्री से पावरोटी, ब्रेड और बिस्किट लेकर गांव-गांव बेचा करता था. इसके साथ ही वह चाय दुकानदारों को भी बिस्किट ब्रेड की सप्लाई करता था. इसी क्रम में वह छपरा आया था.
जहां से वापस लौटने के क्रम में मेहिया ओवरब्रिज से उतरने के क्रम में फोरलेन से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.