पिज्जा हट में चल रहा था दे’ह व्यापार का धं’धा ; पुलिस ने संचालक सहित 04 को किया गि’रफ्तार

पिज्जा हट में चल रहा था दे’ह व्यापार का धं’धा ; पुलिस ने संचालक सहित 04 को किया गि’रफ्तार

GOPALGANJ DESK –गोपालगंज जिला पुलिस एवं नारायणी दल ने थावे थाना क्षेत्र स्थित पिज्जा हट नामक होटल में देह व्यापार के धंधे का खुलासा करते हुए होटल संचालक सुमित चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल के संचालक एवं मैनेजर के द्वारा देह व्यापार का धन्धा संचालित किया जा रहा है. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सूचना का सत्यापन में नारायणी दल के द्वारा सादे वस्त्र में नजर रखा गया एवं इसकी पुष्टि की गई.

 

तदोपरांत एक टीम का गठन किया गया. टीम को थावे थानाध्यक्ष के निर्देशन में नारायणी दल की टीम एवं थावे थाना के सहायता से उक्त स्थान पर विधिवत छापेमारी कर स्थानीय थाना क्षेत्र के विदेशी टोला निवासी लखनलाल प्रसाद (संचालक), बाबुनद यादव (मैनेजर) तथा सिवान जिला के बड़हड़िया थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव निवासी मुन्ना अहमद खान एवं एक महिला शामिल हैं.

वहीं उस होटल के कमरे से कंडोम (प्रयोग किया)- 4 पीस, कंडोम (सील पैक) 3 पिस बरामद किया गया. जिस संदर्भ में थावे थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. छापेमारी टीम में पु०नि० हीरालाल प्रसाद सदर अंचल, पु०अ०नि० शशि रंजन, थानाध्यक्ष थावे थाना, स०अ०नि० पंकज कुमार थावे थाना, परि०पु०अ०नि० निलू भारती, नारायणी टीम, परि०पु०अ०नि० बुलबुल कुमारी सहित नारायणी टीम शामिल रहे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़