GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत हकाम गांव में एक युवक पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका. मानसिक संतुलन खोने के बाद उसने अपनी मां की सफेद साड़ी से वह हादसा कर बैठा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. उसका शव दूसरे घर में सफेद साड़ी के फंदे से लटकते हुए पाया गया. मृत युवक गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना अंतर्गत हकाम गांव निवासी स्वर्गीय मनोज महतो का 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार था.

जो कि बाहर जाकर नौकरी करता था. फरवरी महीने में उसके पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद वह घर आया था. जहां दवा रिएक्शन करने के कारण उसके पिता की विगत 20 फरवरी को मौत हो गई थी. पिता की मौत के बाद वह गहरे सदमे में चला गया और दिन भर पापा-पापा की रट लगाते रहता था. मानसिक संतुलन बिगड़ने के बाद उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी कराया जा रहा था. लेकिन घर वालों को क्या पता था कि वह आत्मह-त्या कर बैठेगा.

उसने अपनी मां की सपेद साड़ी को फांसी का फंदा बनाकर आत्मह-त्या कर लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

![]()

