पिता के साथ गेहूं रोपने गये पुत्र की डूबने से हुई मौत ; घर में मातम

पिता के साथ गेहूं रोपने गये पुत्र की डूबने से हुई मौत ; घर में मातम

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बुधवार को पिता के साथ गेहूं बोने गये पुत्र की पोखर में डूबने से मौत हो गई. जिसके बाद घरवालों में कोहराम मच गया. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव निवासी कल्पनाथ राम का 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार बताया गया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आयुष अपने पिता के साथ गेहूं बोने चंवर में गया था. वही पर शौच करने बगल में चला गया और पिता गेहूं का बीज खेत में छीटने में लगे.

तभी पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक हंसपीर बेसिक स्कूल में वर्ग 2 का छात्र था.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़