पिस्टल के बल पर गैस एजेंसी के कर्मचारी से ₹1.19 लाख की लूट

पिस्टल के बल पर गैस एजेंसी के कर्मचारी से ₹1.19 लाख की लूट

CHHAPRA DESK- सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत छपिया ब्रह्मपिशाच बाबा स्थान के समीप एस एच-73 पर देर संध्या पिस्टल के बल पर अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मचारी से ₹118900 लूट की घटना को अंजाम दिया है.हलचल न्यूज

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. इस संबंध में छपिया भोले विश्वनाथ एच पी गैस ग्रामीण वितरक के कर्मचारी तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेरा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार यादव के द्वारा तरैया थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. हलचल न्यूज़. जिसमें उन्होंने बताया है कि वह गैस एजेंसी से ₹118900 लेकर गैस एजेंसी संचालक इसुआपुर थाना क्षेत्र के बजरहिया गांव निवासी अंजू कुमारी पति रत्नेश कुमार के घर देने के लिए जा रहे थे.

तभी उक्त स्थल पर पहले से दो व्यक्ति खड़े थे. जो उसे रोक कर पिस्टल भिड़ा कर डिक्की से रूपये छीन लिए. हलचल न्यूज़. हलचल न्यूज़ . पीड़ित का कहना है की लूट में शामिल एक व्यक्ति को वह पहचानता है. पीड़ित ने इस संबंध में पानापुर थाना के सेमरी गांव निवासी मनीष कुमार एवं एक अज्ञात पर लूट की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. हलचल न्यूज़.

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है. हलचल न्यूज़.  हालांकि पुलिस का मानना है की पूर्व के कोई घटना से प्रेरित होकर पीड़ित कोई षडयंत्र कर रहा है. हलचल न्यूज़. फिलहाल पुलिस आरोपी को साथ लेकर जगह जगह छापेमारी कर रही है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़