CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के सोनपुर थानान्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक में 2 जवानों की हत्या कर ₹12 लाख लूट कांड का सफल उदभेदन कर दिया है. प्रेसवार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि यह पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सारण एसआईटी एवं पुलिस टीम के द्वारा दस दिनो में ही उस बड़े लूट कांड का उद्भेदन कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दोनों जवानों की हत्या कर ₹12 लाख लूट कांड को उनके द्वारा चैलेंज के रूप में स्वीकार किया गया था. जिसको लेकर लगातार अपराधियों पर दबिश बनाई जा रही थी और सफलता भी मिली है. सभी अपराधियों को अलग-अलग जिले एवं क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है.
अंतर राज्यीय लूट गिरोह के अपराधियों के द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम
सारण एसपी के अनुसार इस लूट कांड में अंतर राज्यीय गिरोह का हाथ है. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहनेवाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में बंगाल में जेल में बंद है और वहीं जेल से ही गिरोह का संचालन कर रहा है. उन्होंने हलचल न्यूज को बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि विगत 27 फरवरी को लखीसराय जिलान्तर्गत इसी गैंग के सदस्यों द्वारा एक बैंक में लूट की घटना की गई थी. तदोपरान्त सिराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनिकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उदभेदन किया गया.
ये हैं गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों का मास्टरमाइंड जहां बंगाल के जेल में बंद है, वहीं उक्त लूट कांड में शामिल अपराधियों में बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत कुरहा बाजार निवासी मोहम्मद जिशान और मोहम्मद मुमताज, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना अंतर्गत हेरु दियारा निवासी सुजीत कुमार एवं कुंदन कुमार तथा मधुबनी जिला के अरेर थाना अंतर्गत अरेर गांव निवासी अनिश झा उर्फ रॉकी उर्फ बंटी शामिल हैं.
एसपी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि जिशान एवं मुमताज को सोनपुर SIT द्वारा बेगुसराय से एवं तीसरे अपराधी सुजीत कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अनिश झा उर्फ रॉकी उर्फ बन्टी को सोनपुर SIT एवं STF द्वारा एवं कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से ₹50000 नकद, एक पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उनके द्वारा अब सोनपुर के एक व्यवसायी के अपहरण की योजना बनाई जा रही थी.
कैसे हुई थी वारदात
सारण जिले में सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक में विगत 13 अप्रैल को दिनदहाड़े पांच डकैतों ने बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जहां उनके द्वारा दो होमगार्ड के जवानों की हत्या भी की गई थी है. मात्र 5 मिनट में डकैतों के द्वारा बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के 2 जवानों के सीने में गोली दाग दोनों को मौत के घाट उतार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
जिसमें उनके द्वारा बैंक ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के जवान महेश साह और रामनरेश राय दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महेश की मौत जहां मौके पर हुई थी वही रामनरेश की मौत पीएमसीएच में पहुंचकर हुई थी.