पीड़ित महिला को गया ह्यूमन राइट्स संस्था का मिला सहारा

Gaya Desk – राजस्थान की रहने वाली अंजना शर्मा अपने डेढ़ साल की एक मासूम बच्ची के साथ नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेययर ट्रस्ट कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि उनके पति वीरेंद्र कुमार शर्मा मैसलची के पद पर ओटीए गया में कार्यरत हैं और वर्तमान में वह लोग मगध मेडिकल थाना अंतर्गत एटीए गेट के पास रहते हैं. दिनांक 19 जनवरी 2022 से इनके पति बिना बताए अपनी बड़ी बच्ची को लेकर राजस्थान फरार हैं और वह अकेली बिना किसी राशन व संसाधन के भूखी प्यासी लाचार घर में पड़ी हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि वह पूर्व में भी महिला हेल्पलाइन गया में शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका था. कई बार मगध मेडिकल थाना, और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी चक्कर लगाई, लेकिन उनकी दुखद पीड़ा आज तक बरकरार है. संस्था के मुख्य सचिव गणेश सिंह ने पीड़ित महिला की पीड़ा को महसूस करते हुए अविलंब दो हजार एक रुपये नकद का सहयोग राशि दिया.

वहीं अभिषेक मिश्रा संस्था के पदाधिकारी ने भी पांच सौ रुपये नकद देकर महिला की मदद किया. संस्था के सचिव ने कहा कि यह मामला आज हमारे पास आया है. पीड़िता ने लिखित शिकायत की है. हम जल्द ही कानूनी कार्रवाई के लिए व महिला को इंसाफ दिलाने के लिए आगे बढ़ेंगे.

साभार – धिरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़