CHHAPRA DESK- छपरा-गड़खा मार्ग पर गड़खा थाना अंतर्गत पहाड़पुर के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला अमनौर थाना क्षेत्र के बाजार निवासी सतीश जयसवाल की 42 वर्षीय पत्नी मधुलिका देवी बतायी गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुत्री की शादी ठीक होने के बाद पति पत्नी दोनों स्कूटी से छपरा मार्केटिंग के लिए आ रहे थे. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत एनएच 722 स्थित पहाड़पुर गांव के पास एक बच्चे को बचाने के क्रम में स्कूटी अनियंत्रित हो गई. जिससे उसकी पत्नी बीच सड़क पर सर के बल गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. उधर शव घर पहुचते ही मृतका के परिजनों मे चीख पुकार मच गई. वहीं व्यवसायी वर्ग मे भी शोक की लहर दौड़ गई.
व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर इस घटना पर दुख जताया. मृतका की पुत्री की शादी नवम्बर महीने मे होना तय था. जिसकी तैयारी को लेकर मार्केटिंग के लिए भेज लह छपरा जा रही थी. इस घटना के बाद शादी का उत्सव मातम में बदल गया.