GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव के समीप मुख्य पथ पर बदमाशों ने घात लगाकर बाजार से लौट रहे बाइक सवार युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे बाइक सवार युवक लहूलुहान हो गया. खून से लथपथ युवक को परिजनों ने इलाज के लिए उसे स्थानीय मरछियां देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया में दाखिला कराया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. वहां भी डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. चाकू से जख्मी युवक फुलवरिया थाना क्षेत्र के पैकौली नारायण गांव निवासी ऑब्रे आलम का पुत्र आरिस सिद्दीकी बताया गया है.
परिजनों के अनुसार आरिस सिद्दीकी बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था. उसी बीच सेंट जॉन्स स्कूल के समीप पहले से घात लगा कर बैठे हमलावरों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद गाली-गलौज करते हुए हमलावरों ने डंडा और बेल्ट से जमकर पिटाई किया. हमलावरों का इससे भी मन नहीं भरा तो आरिस सिद्दकी को कई जगह चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया.
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि घायल युवक के परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दिया गया है. लिखित शिकायत मिलते ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.