CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत nh19 से गुलरिया घाट जाने वाले सड़क स्थित पुलिया के नीचे कुछ चील कौवे मंडरा रहे थे. यह देखकर राहगीरों की नजर जब पुलिया के नीचे गई तो देखा कि दो प्लास्टिक का बोरा नीचे फेंका हुआ है और उनके ऊपर चील कौवे मंडरा रहे हैं. यह देखकर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना सोनपुर थाना को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची सोनपुर थाना पुलिस ने दोनों प्लास्टिक के बोरा को खोलकर देखा तो उसमें दो युवक का शव भरा हुआ था. दोनों की हत्या गला काटकर की गई थी और शरीर के टुकड़े कर उसे अलग-अलग बोरे में भरा हुआ था. दोनो शव चार पांच रोज पुराना है. जिसके कारण शव गलने के साथ उनमे कीड़े भी लग गए थे. फलस्वरूप दोनों युवकों के शव की पहचान नहीं हो सकी है.
नहीं हुई दोनों युवकों के शव की शिनाख्त
सोनपुर थाना अंतर्गत पुलिया के नीचे से दो प्लास्टिक के बोरे में भरकर फेंके गए दोनों युवकों के शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि दोनों युवकों का सर भी गलने लगा था. जिसके कारण पहचान कर पाना मुश्किल है. एक युवक ब्लू रंग का पैंट और उजला चेकदार शर्ट पहने हुए हैं. वही दूसरे शव के पास एक चेकदार लाल उजला बेडशीट भी पाया गया है.
इस घटना के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों युवकों की कहीं अन्यत्र हत्या किए जाने के बाद उनका सर और धर अलग कर कई टुकड़ों में बांटा गया था और प्लास्टिक के बोरे में भरकर उस पुलिया के नीचे फेंक दिया गया था. घटना 4 से 5 रोज पहले की बताई जा रही है, क्योंकि दोनो ही शव गलने लगा था. आज सुबह पुलिया के समीप जब चील कौवे मंडरा रहे थे तब राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की नजर पुलिया के नीचे गई तो मामला प्रकाश में आया है.
इस मामले में सोनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर थाना अंतर्गत चेत बाबा मोड़ से गुलरिया घाट की ओर जाने वाली सड़क स्थित पुलिया के नीचे से दो बोरे में भरकर फेंका गया दो युवकों का शव बरामद किया गया है. दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है.