CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के दिघवारा भेल्दी मुख्य पथ से सटे विश्वंभरपुर सांझा पथ पर अवैध बालू की ढुलाई के लिए सेफ जोन बन गया है क्योंकि यह ग्रामीण सड़क है और पुलिस से बचने के लिए ट्रक चालक इस रास्ते से बालू लेकर निकलते हैं. उसी क्रम में बालू लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हालांकि ट्रक का चालक बाल बाल बच गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त चालक अवैध रूप से बालू लेकर मुजफ्फरपुर के लिए जा रहा था. उसी बीच लाइनर के द्वारा आगे जांच टीम होने की बात बताई गई. जिसके बाद जांच से बचने के लिए चालक ट्रक को उस ग्रामीण सड़क में ले जाने लगा. उसी बीच चक्का गड्ढे में पड़ने से ट्रक पलट गया.
हालांकि चालक सुरक्षित बच गया. विदित हो कि उक्त मार्ग बालू लदा ट्रक के लिए सुरक्षित जोन हो चुका है. ग्रामीण सड़क होने के बाद भी इस रास्ते से अवैध बालू का ढुलाई आसानी से हो रहा है.