पुलिस के वेश में अब बकरी चोरी तक की घटनाओं को अंजाम देने लगे बदमाश ; कहा – हम पुलिस वाले हैं दारू चेक करने आए हैं

Chhapra Desk-  “विनोद कौन है. दारु बेचता है. हम पुलिस वाले हैं. दारू पकड़ने आए हैं.” ऐसा ही बकरी चोरों ने विनोद के घर के बाहर खड़े होकर कहा था. जिसके बाद घर वाले घर में दुबके रह गये और उन बदमाशों ने घर के बाहर पलानी में बंधे चार बकरियों को खोलकर पिकअप से फरार हो गये. बता दें कि सारण में बदमाश अब पुलिस के वेश में बकरी चोरी तक की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. इस घटना से पूर्व पुलिस के वेष में अपराधियों ने कोलकाता के आभूषण व्यवसाई से 20 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. ताजा मामला जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर पंचायत स्थित खराटी नहर से पश्चिम गांव से सामने आया है. जहां रात्रि में पुलिस के वेश में शराब की जांच करने पहुंचे कुछ अज्ञात बदमाशों के द्वारा चार बकरियों की चोरी कर ली गई है. इस संबंध में खरटी गांव निवासी धर्मनाथ महतो ने तरैया थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें उसके द्वारा बताया गया है कि रात्रि मेन अपने घर पर सोया हुआ था, तभी रात्रि करीब 12:30 बजे एक पिकअप वैन से चार से पांच की संख्या में कुछ अज्ञात व्यक्ति आये और मेरे पलानी के बाहर आकर बोले कि विनोद कौन है.

दारु बेचता है. हम पुलिस वाले हैं. दारू पकड़ने आए हैं. पुलिस के डर से हमलोग कुछ नहीं बोले और डरे सहमे रह गए. वहीं उनके द्वारा मेरे पलानी में बंधे हुए चार बकरियों को पिकअप पर लाद लिए गया. जब वे लोग पिकअप लेकर तरैया नहर के रास्ते चले गए. तब हम अपने पड़ोस के लोगों को जगाकर अपना फुसनुमा पलानी चेक किये तो मेरी दो बकरी और दो खस्सी गायब थी. तब हमारे होश उड़ गए. उक्त मोहल्ले में इसके पूर्व भी बकरी चोरी के अनेकों घटनाएं हो चुकी है. पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है. वही यह मामला अब गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़