पुलिस को देख अपराधी बाइक छोड़कर हुआ फरार ; डिक्की से बरामद किया गया लोडेड देसी कट्टा

पुलिस को देख अपराधी बाइक छोड़कर हुआ फरार ; डिक्की से बरामद किया गया लोडेड देसी कट्टा

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भोरे-मिरगंज मुख्य पथ अंतर्गत मिश्र बतरहां बाजार के समीप एक बाइक के साथ हथियार से लैस अपराधी खड़ा है. सूचना मिलते ही श्रीपुर ओपी अध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस की भनक लगते ही अपराधी फरार हो गया.

हालांकि पुलिस एक लोडेड देसी कट्टा तथा एक मिस कारतूस के साथ बाइक को जब्त कर लिया. पुलिस जब्त किए गए लोडेड कट्टा, कारतूस तथा बाइक को थाना परिसर लायी. इसकी जानकारी देते हुए श्रीपुर ओ पी अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लोडेड कांटा कारतूस तथा बाइक जब्त करने के बाद पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

पुलिस टावर लोकेशन के अलावे कई माध्यम से अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि किस उद्देश्य से अपराधी देसी कट्टा के साथ यहां पहुंचा था. उसकी गिरफ्तारी होने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अति शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में भेजेगी.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़