CHHAPRA DESK – सारण जिले के इसुआपुर थाना पुलिस ने भकुरा भीठी-शिवगंज सड़क स्थित सुम्हां गांव के पास से सोमवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में एक कार को बरामद किया है. कार में भारी मात्रा में बिजली के तार रखे हुए हैं. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी बिजली के तार की चोरी कर ले जाया जा रहा था. बताया जाता है कि तेज गति से भाग रहे कार को देख पुलिस को शक हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। जिसे देखकर चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर थाना पर लाया। इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने कहा कि कार के नंबर का सत्यापन कर वाहन मालिक का पता किया जाएगा. वहीं कांड का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा.