CHHAPRA DESK – पुलिस मुख्यालय पटना के आदेश पर गोपालगंज पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में विशेष समकालीन अभियान चलाकर 2 दिनों में विभिन्न जगहों से 9 राज्य स्तरीय शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. जिसमें बैकुंठपुर पुलिस के द्वारा तीन अपराधियों को पकड़ा गया है. जिनपर हत्या, आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी दर्जनों मामले दर्ज थे. जिसमें सभी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में बैकुंठपुर के बहरामपुर का निवासी श्यामदेव राय, मिथिलेश राय व बैकुंठपुर के गम्हारी कोइरीटोला निवासी भोला प्रसाद शामिल है.
जिनमें मिथिलेश राय और श्यामदेव राय पर सर्वाधिक मामले बैकुंठपुर थाने में पहले से दर्ज हैं. इस अभियान में गोपालपुर पुलिस ने भी 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिन पर काफी मामले दर्ज हैं. इनमें बबलू सिंह जो उचकागांव के श्यामपुर का निवासी है. उस पर पहले से ही गोपालपुर, मांझा, सिधवलिया, फुलवरिया, उचकागांव और कुचायकोट में 10 मामले दर्ज हैं. जिनमें यह फरार चल रहा था. सभी राज्यस्तरीय शराब तस्कर बताये जा रहे हैं. उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, टाटा नेक्सन कार तथा एक पिकअप वैन भी जब्त किया है.
आदर्श कुमार सिंह, उचकागांव के नरकटिया का निवासी है. धानु संदीप जो हरियाणा के हिसार का रहने वाला है. बलबीर सिंह और सोमबीर जाट यह राजस्थान के चूरू के निवासी हैं. उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मीरगंज पुलिस के द्वारा भी एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर जनार्दन यादव को पकड़ा गया है, जो कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र का निवासी है.
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस अभियान में शामिल सभी पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा और इन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान में गिरफ्तार किए गए यह सभी आरोपी पुलिस के लिए काफी अहम हैं. इनकी गिरफ्तारी से और भी बहुत सारे मामले का उद्भेदन होने में पुलिस को सफलता मिलेगी. इन लोगों से गहराई से पूछताछ किया गया है और इन सभी को जेल भेजा जाएगा.
साभार : आलोक कुमार