CHHAPRA DESK- सारण जिले के इसुआपुर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले में फरार चल रहे वारंटी के घर पर बैंडबाजे के साथ पहुंचकर इस्तेहार चस्पाया है. थाना के पुअनि सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में ढोल के साथ इसुआपुर पुलिस वारंटी के घर पहुंची और इस्तेहार चस्पाया. बताते चलें कि इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णुपुरा गांव निवासी स्व इदरीश के पुत्र अकबर अली उर्फ बबलू की शादी जनता बाजार थाना क्षेत्र के शोभेपुर निवासी असलम हुसैन की पुत्री शमीमा खातून से वर्ष 2015 में हुई थी.
वर्ष 2021 तक दोनों पति पत्नी के बीच जीवन चल रहा था. हालांकि इस दौरान भी नोक झोंक हुई थी लेकिन उसके बाद से दोनों के मतभेद होने के साथ नोकझोंक और पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले के बाद पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में अभियुक्त अकबर अली उर्फ बबलू फरार चल रहा है. जिसमे शुक्रवार को फरार वारंटी के घर इस्तेहार चस्पाया गया.