पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को खदेड़़कर मारी गोली ; थानेदार के इशारे पर एसआई ने चलाई गोली

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक को खदेड़़कर मारी गोली ; थानेदार के इशारे पर एसआई ने चलाई गोली

JAHANABAD DESK –  बिहार पुलिस नित्य नए-नए कारनामे करने में आगे रहती है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद जिले से सामने आया है, जहां वाहन जांच के दौरान थानेदार के निर्देश पर एसआई के द्वारा बाइक से भाग रहे एक युवक को गोली मार दी गई. हालांकि गोली लगने के बाद भी वह युवक 2 किलोमीटर दूर तक भागने के बाद खेत में गिर गया. हद तो तब हो गई जब युवक को गोली मारने के बाद ग्रामीण जुटे तो पुलिस उसे भर्ती कराने की बजाय वहां से खिसक गई.

बताया जा रहा है कि वाहन जांच में लगे सभी पुलिसकर्मी भी वर्दी में नहीं थे. घटना जहानाबाद जिले के ओकरी थाना की है. जहां थाना अध्यक्ष पर वाहन चेकिंग के नाम पर एक मैयमा गॉव निवासी 23 वर्षीय सुधीर कुमार को गोली मारने की बात सामने आ रही है. गोली लगने से जख्मी सुधीर के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. उसी बीच उनका लड़का सुधीर कुमार बाइक से गुजर रहा था.

जिसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण पुलिस को देख कर वह भागना चाहा. भागते देख पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर मेरे लड़के को गोली मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युबक का इलाज नालंदा जिले के एक निजी अस्पताल में परिजनों के द्वारा कराया जा रहा है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद शरीर से गोली को निकाल दिया है लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना बीते दिन की बताई गई है.

वही इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली उन्होंने तुरंत घोसी सर्किल इंस्पेक्टर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को घटनास्थल पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी सच्चाई होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़