पुलिस सप्ताह के तहत छपरा नगर थाना परिसर में पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

Chhapra Desk – बिहार पुलिस सप्ताह के तहत छपरा नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विमल सिंह के नेतृत्व में नशामुक्ति पर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के छात्र प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जब अपने समाज और परिवार के बीच जाएंगे तो कुरीतियों के खिलाफ अपने परिवार और समाज के लोगों को भी जागरूक करेंगे.

उन्होंने कहा कि आज के नौनिहाल ही कल के भविष्य हैं. जब हमारा भविष्य संस्कारी, कानून का पालन करने वाला और समाज के प्रति जागरूक होगा तो निश्चित रूप से देश व समाज प्रगति की राह पर जायेगा. पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल से सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. बताते चलें कि 17 मई से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है.

जिसके तहत प्रतिदिन सभी थानों पर कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मामले में सारण एसपी ने बताया कि पुलिस पब्लिक के बीच दोस्ताना संबंध बनाए जाने को लेकर बिहार पुलिस दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें पुलिस पब्लिक से सीधा संवाद कर रही है. इस अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता व जागरूकता अभियान के साथ-साथ पुलिस पब्लिक के बीच खेलों का भी आयोजन किया जा रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़