Chhapra Desk – छपरा जिले में 21 फरवरी से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. पुलिस सप्ताह जिसकी तैयारी जिले भर में पुलिस के द्वारा की जा चुकी है.पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन आज शहर के एकता भवन में छ्परा एसपी संतोष कुमार के द्वारा छात्रों के बीच निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शहर से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वही इस पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को 27 फरवरी को पुलिस सप्ताह समापन सम्मान समारोह में सभी चयनित प्रतिभागियों को सम्मान सम्मान पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वही इस पेंटिंग प्रतियोगिता में पहुंचे छपरा एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह मनाने का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच आपसी प्रेम सौहार्द बढ़ाना होता है. जिसके लिए पुलिस के द्वारा सप्ताहभर में रोज नए-नए जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाता है.
वही आज नशा मुक्ति पर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में छपरा एसपी संतोष कुमार के साथ डीएसपी सह मेजर मनोज कुमार एवं सार्जेंट प्रभा कुमारी सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे. वहीं कोपा थानाध्यक्ष विकास कुमार द्वारा फीता काट कर क्रिकेट मुकाबला का आयोजन किया गया. कोपा बनाम अनवल के बीच हुआ. अनवल टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाया जिसमें जबाब में खेलें कोपा की टीम 60 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. और यह क्रिकेट मैच अनवल की टीम 44 रनों से जीत हासिल कर कप और मेडल प्राप्त किया.
वहीं मशरक थाना पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2022 को पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के लिए मनाए जा रहें सप्ताह के दुसरे दिन मंगलवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने मद्य निषेध पर जमकर कलाकृतिया उकेरी. चित्रकला प्रतियोगिता की शुरुआत थानाध्यक्ष राजेश कुमार और उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक राम प्रवेश पंडित ने संयुक्त रूप से किया. चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय ब्रारिहिमपुर, मध्य विद्यालय बंगरा, मध्य विद्यालय बोर्ड मिडिल स्कूल के दो दर्जन छात्र-छात्राएं शामिल हुए. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बेहतर चित्रकला उकेरने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया जायेगा. वहीं अमनौर में बिहार पुलिस साप्ताहिक दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के उच्च बिधायल अमनौर के क्रीड़ा मैदान में मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बीच आठ ओवर का एक दिवसीय प्रदर्शनी क्रिकेट मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय व शिक्षक नवीन पूरी ने संयुक्त रूप से किया.
टॉस जीतकर जन प्रतिनिधियों ने बैटिंग करते हुए 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गए. उनके बिरुद्ध पुलिस पदाधिकारी की टीम ने अपना जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल किया. इस दौरान बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप, थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने कहा कि खेल आपसी सौहार्द बनाये रखने के साथ शारीरिक स्वास्थ्य बनाये रखता है. यह खेल अधिकारी और जनप्रतिनिधि के बीच की खाई को मिटाकर क्षेत्र के विकाश का मार्ग स्थापित करेगा.