पूजा को ले नदी में स्नान करने के दौरान डू’बने से एक बच्ची की मौ’त ; दो बचे मचा कोहराम

पूजा को ले नदी में स्नान करने के दौरान डू’बने से एक बच्ची की मौ’त ; दो बचे मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं स्नान कर रहा उसका भाई और एक अन्य युवक किसी तरह नदी से बच गये. मृत बच्ची की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी मदन कुमार सिंह की 9 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में की गई है.

इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृत बच्ची के पिता मदन कुमार सिंह ने बताया कि आज पूजा पाठ को लेकर उनकी मां गंगा नदी तट स्थित ब्रह्मबाबा स्थान पर पूजा करने गई थी.

जहां उनका 10 पुत्र अंश कुमार एवं 09 वर्षीय पुत्री अंशिका कुमारी भी गई थी. जहां वे दोनो पड़ोस के एक युवक रोहित पटेल के साथ गंगा नदी में स्नान करने लगे. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने संख्या डूब गई जबकि अंश और रोहित बचकर निकल गये.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़