CHHAPRA DESK – गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र के द्वारा महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में की गई. बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक/लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर तथा शाखाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे सभी नियोजित कार्यों (प्लान्ड वर्क्स) पर विस्तार से चर्चा हुई.
महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने यातायात सुविधाओं में विस्तार के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों जैसे- भटनी-पिवकोल बाईपास लाइन, ऐशबाग-मानकनगर बाईपास लाइन, सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे गोरखपुर कैण्ट स्टेशन, छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार, कुसुम्ही यार्ड के माडिफिकेशन आदि कार्य पर चर्चा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जांय.
महाप्रबन्धक ने बैठक के दौरान रेल संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत उनके उन्नयन तथा समपार लॉज में प्रसाधन की व्यवस्था, समपार फाटकों के विद्युतीकरण तथा समपार फाटकों को आरयूबी/आरओबी के माध्यम से बन्द करने पर भी विस्तार से चर्चा करते हुये इन कार्यों को अतिशीघ्र सम्पादित किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में सड़क उपरिगामी पुल, सड़क अधोगामी पुल एवं सीमित ऊँचाई के सब-वे (आरओबी, आरयूबी, एलएचएस) के निर्माण, पुलों के पुर्ननिर्माण, वाक-वे के प्रावधान सहित सिगनल एवं विद्युत सम्बन्धी चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई.
इसके साथ ही मालगोदामों में सुधार, उन्नत यात्री सुविधाओं के प्रावधान तथा रेलवे आवासों की मरम्मत आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को अनेक व्यवहारिक सुझाव दिये, जिससे इन कार्यों को सुगमतापूर्वक पूरी गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जा सके.बैठक में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने चल रही परियोजनाओं के परिप्रेक्ष्य में अपने सुझाव दिये। बैठक का संचालन प्रमुख मुख्य इंजीनियर चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने किया.