Chhapra Desk – वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले कुल 32 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि का भुगतान किया गया. इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बतलाया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें.
किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे. उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते हैं. सतर्क रहें. यह आपके जीवन की पूंजी है. बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें और यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें.
28 फरवरी को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में विमला शुक्ला/मुख्य कार्याधि/मरेप्र, जनार्दन गीरी/उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक, प्रकाश चन्द श्रीवास्तव/ उप मुख्य चल टिकट निरीक्षक, नूर आलम अंसारी/गार्ड, जितेन्द्र कुमार शर्मा/कमर्शियल क्लर्क, मोहनलाल मंडल/चौकीदार, रामनारायण पासवान/गेट मैन, सदानन्द/कांटावाला, उमेश सिंह/कांटावाला, प्रभुनाथ चौधरी/कांटावाला, योगेन्द्र प्रसाद/लाइन क्लियर पोर्टर, हीरालाल/सीनियर टेक्नीशियन, जगदीश मंडल/ सीनियर टेक्नीशियन, साधुशरण/विद्युत सिगनल अनुरक्षक, निजाम/एम सी एम, विजय पी चतुर्वेदी/एमसीएम, रामाशीष/एमसीएम, जानकी पाल/आया, कोमल राम/पेन्टर, धर्मदेव यादव/चौकीदार, राम लगन राय/ट्रैक मेंटेनर, दरबारी मांझी/ट्रैक मेंटेनर, सकलदेव मंडल/मेट, रमेश प्रसाद सिंह/एमसीएम, रमाशंकर/ट्रैक मेंटेनर, नखडू प्रसाद/ट्रैक मेंटेनर, सुरेन्द्र कुमार वर्मा/टेक्नीशियन, दीपनारायण शुक्ला/ट्रैक मेंटेनर, रमाशंकर/हमाल, लल्लन/हमाल, कलाम/सफाई वाला शामिल है.
27 total views , 1 views today