पूर्व मुखिया पति हत्याकांड में एक अभियुक्त को सारण एसआइटी ने दबोचा

पूर्व मुखिया पति हत्याकांड में एक अभियुक्त को सारण एसआइटी ने दबोचा

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेंद्र यादव की हत्या मामले में सारण एसआइटी ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अभिराज सिंह बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि विगत 3 जून को मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर पंचायत के रेवल टोला भनपुरा गांव में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र राय की ह’त्या गोली मारकर कर दी गई थी.

इस संबंध में मांझी थाना कांड संख्या- 168 / 23 दर्ज कर गठित एसआईटी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के नामजद अभियुक्त अभिराज सिंह कझ गिरफ्तार किया गया है. वह अन्य अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभिराज के खिलाफ रिविलगंज एवं मांझी थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

विदित हो कि मांझी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव में मुबारकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पति हरेन्द्र यादव को 2 दिन पूर्व 3 जून को बाइक सवार अपराधियों ने काफी नजदीक से उस समय गोली मार ह’त्या कर दी थी जब वह शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से अपने एक सहयोगी के साथ घर लौट रहे थे. अपराधियों द्वारा चलाई गई पहली गोली उनके पेट में तो दूसरी गोली कंधे में लगी थी.

अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हुई थी. जिसके बाद एक बार फिर मुबारकपुर में तनाव की स्थिति बन गई और कई थानों की पुलिस रात्रि में ही वहां नियुक्त की गई. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

Loading

89
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़